ऑनलाइन जैन बाल पाठशाला इंदौर
नियमावली एवं परिचय
1. यह पाठशाला पूर्णतः विद्यार्थियों पर आधारित Student based है।
2. इस ऑनलाइन पाठशाला का लाभ विद्यार्थी अपने स्कूल, कोचिंग, एक्टिविटी क्लास के समय के साथ आराम से ले सकता है।
3. इस ऑनलाइन पाठशाला के लिए अभिभावकों को बच्चों से दो कॉपियां बनवानीं होंगीं। एक में पाठ के प्रश्नोत्तर लिखने होंगें एक मासिक /अर्धवार्षिक/ वार्षिक टेस्ट या परीक्षा के लिए।
4. प्रति डेढ़ माह में बच्चों का मूल्यांकन लिखित, मौखिक एवं चारित्रिक आधार पर किया जाएगा एवं प्रति वर्ग से प्रथम एवं द्वितीय को पुरस्कार भेजा जायेगा।
चारित्रिक मूल्यांकन के लिए विद्यार्थियों के लिए नियम/ एक्टिविटी आदि दी जायेंगीं जिनके आधार पर अंक प्रदान किये जायेंगे।
5. बालकों की रैंक चार भागों में अलग अलग आयु के अनुसार निर्धारित की जायेगी।
प्रथम वर्ग का मूल्यांकन ओरल एवं चारित्रिक आधार पर होगा।
6. बालकों का वर्ग निम्नानुसार रहेगा-
प्रथम वर्ग 3 से 6 वर्ष ।
द्वितीय वर्ग 7 से 10 वर्ष ।
तृतीय वर्ग 11 से 15 वर्ष ।
चतुर्थ वर्ग 16 से 20 वर्ष ।
7. बालकों के लिए प्रति रविवार को व्हाट्स अप समूह पर कक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमें बालक एवं पालक अपनी समस्याएं रख सकते हैं ।
8.प्रति माह में एक रविवार को बच्चों को एक गेम खिलाया जाएगा उसका भी पुरस्कार भेजा जाएगा।
9. यह पाठशाला पूर्णतः competetion प्रातियोगिता पर आधारित है।
10. बच्चों को प्रतिदिन ऑनलाइन पाठशाला के लिए 15 मिनट देना अनिवार्य रहेगा।
11. पाठ्य क्रम का विभाजन दो- दो माहों के लिए होगा।
जून – जुलाई
अगस्त- सितंबर
अक्टूबर- नवम्बर
दिसंबर- जनवरी
फरवरी- मार्च
अप्रैल – मई
12. माह के पहले सप्ताह में पाठ्यक्रम भेजा जाएगा जिसे बच्चे को कॉपी में प्रश्नोत्तर के रूप में लिखना होगा। अगले माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसकी फोटो खींचकर आपको रजिस्टर्ड whats ap नंबर से 7509824330 नंबर पर भेजनी होगी।
13. बालको को समय समय पर विषय से सम्बंधित पाठों की वीडियो की लिंक भेजी जाएगी जिसे विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं।
14. ऑनलाइन पाठशाला का उद्देश्य बालकों को धर्म अच्छा लगे एवं धर्म में रूचि लगी रहे यह है ।
13. ऑनलाइन पाठशाला का शुल्क 200 रूपये प्रति माह है जिसे अभिभावकों को पूरे वर्ष का एक साथ 2400 रूपये जमा कराना होगा।
14. प्रति माह के विजेताओं एवं पुरस्कार वितरण कर्ताओं की फोटो एवं नाम हमारे प्रति माह के अंक में प्रकाशित की जायेगी ।
*निर्देशक*
संजय सिद्धार्थी इंदौर
7509824330
ऑनलाइन संस्कृत/प्राकृत/धार्मिक कोचिंग इंदौर
*प्राचार्या*
प्रिया संजय सिद्धार्थी इंदौर
7649809862
Recent Comments