अरे साधर्मी जय जिनेंद्र
ज्ञान विभोर 2 पाठ्यक्रम *इस बार प्रतियोगिता एक पाठ्यक्रम के साथ नए अंदाज में*
*प्रथम वर्ग* ( 3 से 6 वर्ष के लिए )कुल 100 प्रश्न
णमोकार मंत्र, रात्रि भोजन त्याग, कविता एक, कहानी दो, गति, कषाय, चैबीस तीर्थंकर और उनके चिह्न, भगवान महावीर, मात्राओं से शब्द बनाओ, जैन गिनती,
*द्वितीय वर्ग*( 7 से 10 वर्ष के लिए )कुल 150 प्रश्न
णमोकार मंत्र, देवदर्शन, जीव-अजीव, इंद्रियां, कषाय, रात्रिभोजन त्याग, दशलक्षण पर्व, स्तुति.. , आचार्य कुन्दकुन्द देव, तीर्थंकर, भगवान पार्श्वनाथ, जैन गणित, आदि ।
*तृतीय वर्ग* ( 11 से 15 वर्ष के लिए )कुल 200 प्रश्न
णमोकार मंत्र, पंच कल्याणक, हमारे तीर्थक्षेत्र, गणेशप्रसाद वर्णी जी, छना जल, पाप, अष्टह्निका पर्व एवं नंदीश्वर द्वीप, भक्ष्याभक्ष्य, गतियाँ, मेरी भावना, समन्तभद्र, तीर्थंकर एवं भगवान, महावीर भगवान, आदि
*चतुर्थ वर्ग*( 16 से 20 वर्ष के लिए)कुल 250 प्रश्न
णमोकार महामंत्र एवं चत्तारि मंगल पाठ, पंच परमेष्ठी, समवसरण, द्रव्य एवं तत्व , तीर्थंकर एवं भगवान, ग्रंथ और ग्रंथकार, मध्यप्रदेश के सिद्ध क्षेत्र, ढाई द्वीप, आचार्य अकलंकदेव, भगवान नेमिनाथ, बारह भावना,
*पंचम वर्ग* ( 21 से 61 वर्ष के लिए )कुल 400 प्रश्न
द्रव्य गुण पर्याय, छहढाला, तत्त्वार्थसूत्र एक से चार अध्यायएवं जैन धर्म का सामान्य ज्ञान ( उपर्युक्त चारों वर्गों का सामान्य विषय )
*स्थानीय प्रभारी बनने के लिए संपर्क करें 7509824330*
संजय सिद्धार्थी निर्देशक ऑनलाइन जैन बाल पाठशाला