सभी पाठशाला शिक्षक / शिक्षिकाओं से अनुरोध है कि ऑनलाइन जैन बाल पाठशाला इंदौर द्वारा एक *पाठशाला के खेल* नाम की पुस्तक का प्रकाशन किया जा रहा है । जिसके लिए एक *पाठशाला शिक्षक संघ* व्हाट्स एप ग्रुप बनाया गया है जिसमें सम्मिलित होकर आप हमसे जुड़ सकते हैं ।
ग्रुप में क्या होगा
1. आपको जैन धर्म के खेल लिखकर भेजे जाएंगे । जिसे आप पाठशाला में खिला सकते हैं ।
2. यदि आप उन खेलों को अपनी पाठशाला में खिलाते हैं तो उनकी फोटो खेल के नाम के साथ हमें भेजें जिसे हम पाठशाला और शिक्षक के नाम के साथ पुस्तक में प्रकाशित करेंगे ( यदि योग्य हुई तो )
3. हम आपस में मिलकर सभी पाठशालाओं की गतिविधियां बढ़ाएंगे ।
4. यदि आपके पास भी कोई पाठशाला में खिलाने वाले खेल हैं तो निम्न प्रारूप में लिखकर भेजिए हम उसे भी पुस्तक में जगह देंगे और शिक्षक का नाम पुस्तक में देंगे ।
5. अभी तक हमें खेल लिखकर भेजे हैं 1. पिंकल जी शाह अहमदाबाद गुजरात , संजय एन दोषी परतापुर राजस्थान अगले आप भी हो सकते हैं ।
6. यदि आप भी खेल लिखकर भेजना चाहते हैं तो निम्न प्रारूप में लिखकर भेजें
खेल का नाम
छात्रों की संख्या
नियमावली
खेल का उपयोग
शिक्षक का नाम
आदि
5. यदि एक पाठशाला में एक से अधिक शिक्षक हैं तो कृपया एक शिक्षक ही समूह से जुड़े ।
6. यदि आप शिक्षक नहीं हैं तो कृपया समूह से न जुड़ें ।
7. पाठशाला में खिलाये जाने वाले नाटक , नृत्य आदि भी हमारे द्वारा आपको भेजे जायेंगे |
यदि आप हमारे *पाठशाला शिक्षक संघ* से जुड़ना चाहते हैं तो कृपया 7509824330 नंबर पर व्यक्तिगत संदेश (व्हाट्स एप पर ) भेजकर अपना नाम , पाठशाला का नाम, स्थान, लिखकर भेजें
संजय सिद्धार्थी इंदौर
7509824330
निर्देशक
ऑनलाइन जैन बाल पाठशाला