जय जिनेंद्र
आपने ऑनलाइन जैन बाल पाठशाला इंदौर के समर उपक्रम *पाठशाला द लर्निंग प्रोग्राम* की जानकारी / प्रवेश / सहयोग की जिज्ञासा की अतः आपका धन्यवाद ।
ऑनलाइन जैन बाल पाठशाला इंदौर द्वारा प्रतिवर्ष गर्मियों में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जातीं हैं । उसी क्रम में इस वर्ष इस लर्निंग प्रोग्राम का कार्य किया जाएगा । जिसकी नियमावली एवं कार्य प्रणाली निम्न प्रकार से रहेगी
कार्य प्रणाली
- – इस कोर्स में प्रवेश हेतु आपको 100 रुपये से प्रवेश लेना होगा एवं प्रतिमाह 300 रुपये का शुल्क जमा करना होगा जो कि एक साथ तीनों माह का शुल्क देना होगा । अर्थात कुल 1000 रुपये जमा करने होंगे ।
- – यदि आप अपनी कंठस्थ स्तुति/ग्रंथ मात्र सुनाना चाहते हैं तो मात्र 100 रुपए से प्रवेश लेना होगा । जो कि आप तीन माह तक निरंतर कुछ न कुछ याद करके सुनाकर अनेकों पुरस्कार जीत सकते हैं ।
- – कंठपाठ सुनाने वाले प्रत्येक बच्चे को पुरस्कार दिया जाएगा ।
- – छात्रों को प्रवेश सीमित है अतः शीघ्रता करें मात्र 100 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा ।
- – इसके द्वारा बच्चों को विभिन्न कोर्स याद कराए जाएंगे । बच्चों को इन तीन कोर्स में से किसी एक का चयन करना होगा । कोर्स का वर्गीकरण निम्न प्रकार है –
1. स्तुतियाँ –
- -वीतराग सर्वज्ञ हितकर
- – प्रभु पतित पावन
- – बारह भावना
- – मेरी भावना
- – दर्शन पाठ
- – भटक भटक
- – अति पूण्य उदय
2. ग्रंथ / स्तोत्र
- – भक्तामर स्तोत्र ( आचार्य मानतुंग स्वामी )
- – रत्नकरंड श्रावकाचार ( आचार्य समन्तभद्र स्वामी )
- – इष्टोपदेश ( आचार्य पूज्यपाद स्वामी )
- – तत्वार्थ सूत्र ( आचार्य उमास्वामी )
- – द्रव्य संग्रह ( आचार्य नेमिचन्द्र सिद्धान्ति देव )
3.विषयानुसार हजारों प्रश्नोत्तर
( प्रतिदिन प्रश्न उत्तर भेजे जाएंगे )
हमारे द्वारा किया जाने वाला कार्य
- – हमारे द्वारा आपने जिस विषय का चयन किया है उस संबंधी प्रतिदिन पी डी एफ , ऑडियो, वीडियो भेजी जाएगी ।
- – उच्चारण करना सिखाया जाएगा ।
- आपके द्वारा उच्चरित ऑडियो को चैक किया जाएगा ।
- – प्रति सप्ताह कॉपी चैक की जाएगी
–
छात्र / अभिभावक द्वारा किये जाने वाले कार्य
- – एक कॉपी बनाना
- – हमारे द्वारा प्रेषित पीडीएफ में दिया छंद आपको कॉपी में तीन बार लिखना
- – ऑडियो सुनकर एवं कॉपी में लिखा छंद बोलकर ऑडियो रिकॉर्ड करके ग्रुप में भेजना ।
- – कॉपी की साप्ताहिक जांच हेतु पीडीएफ बनाकर भेजना ।
- – कोर्स के अनुसार वीडियो को देखकर सुनना एवं दुहराना ।
- – अभिभावक की सक्रियता आवश्यक है
- – इसके अलावा भी आप अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन कर सकते हैं । यदि उपलब्धता होगी तो हम वह विषय आपको उपलब्ध कराएंगे
कोर्स में प्रवेश हेतु योग्यता
- – हिंदी पढ़ना एवं लिखना आना चाहिए ।
- – छात्र की आयु कम से कम 8 वर्ष होना आवश्यक है ।
- – छात्र को ग्रंथ, स्तुति, प्रश्नोत्तर याद करने की रुचि होना चाहिए ।
- – बच्चे को जैन धर्म में रुचि होनी चाहिए।
- शुल्क एवं सहयोग जमा कैसे करें
आपको शुल्क या सहयोग हमारे paytm / tez app द्वारा 7509824330 नंबर पर भरकर कृपया उसका स्क्रीन शॉट अवश्य भेजें
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करें
ऑनलाइन जैन बाल पाठशाला (ऑफिस)
8103683100
संजय सिद्धार्थी (निदेशक)
7509824330
प्रिया सिद्धार्थी (प्राचार्या)
7649809862